भिलाई. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. दुर्ग जिले में नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत नामांकन जमा करने के दूसरे दिन नामांकन निरंक रहा. हालांकि महापौर और अध्यक्ष के 5 और पार्षद के 92 नामांकन पत्र खरीदे गए. इसमें नगर निगम दुर्ग अंतर्गत पार्षद के लिए 57, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में अध्यक्ष के लिए 1 और पार्षद के 5, नगर पालिका परिषद अहिवारा में अध्यक्ष के लिए 2 और पार्षद के लिए 7 नामांकन पत्र खरीदे गए.

नगर पंचायत धमधा में अध्यक्ष के लिए 1, नगर पंचायत पाटन में पार्षद के लिए 15 और नगर पंचायत उतई में अध्यक्ष के लिए 1 एवं पार्षद के लिए 8 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों ने खरीदी. दुर्ग निगम के लिए एक महिला दावेदार महापौर का नामांकन खरीदने अपने अधिवक्ता के साथ कलेक्ट्रेट आई, लेकिन जाति प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से वापस लौट गई. इससे एक दिन पहले मधु गजपाल ने नामांकन पत्र लिया है. नामांकन के दूसरे दिन भी किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर पार्षद पद के लिए 2 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया है.