Bhilai Times

रिसाली में स्वच्छता लिग का शुभारंभ: महापौर और सभापति के नेतृत्व में निकाली गयी सफाई रैली… निगम पार्षद सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित

रिसाली में स्वच्छता लिग का शुभारंभ: महापौर और सभापति के नेतृत्व में निकाली गयी सफाई रैली… निगम पार्षद सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित

भिलाई। स्वच्छ भारत मिशन 2023 के अंतर्गत भारत सरकार आवास एवं पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 16.09.2023 दिन शनिवार को इंडियन स्वच्छता लिग 2.0 सफाई मित्र सुरक्षा एवं स्वच्छता ही सेवा है के संकल्प के साथ नगर पालिक निगम रिसाली के द्वारा सफाई रैली शशि सिन्हा महापौर एवं सभापति केशव बंछोर के नेतृत्व में निकाली गई। रैली की शुरूआत में सबसे पहले सफाई कर्मचारियों और नगर निगम के अन्य कर्मचारियों को सफाई के प्रति जागरूकता और श्रमदान के लिए शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात रैली के शक्ल में रिसाली के वार्डो का भ्रमण करते हुए निगम मुख्य कार्यालय में मंच के उपर सभी अतिथियों एवं निगम के कर्मचारियों द्वारा दोनो हाथों का दिवार पर निशान लगाते हुए यह संकेत देने का प्रयास किया है कि रिसाली निगम क्षेत्र को पूरी तरह साफ- सुथरा रखने के लिए हम सभी दृढसंकल्पित है। जिसे रिसाली रेडियन्श का नाम दिया गया है।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर परिषद के प्रभारी सद्स्य गोविंद चतुर्वेदी, अनुप डे, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, पार्षद संजू नेताम, जमुना ठाकुर, शीला नारखेड़े, डाॅ. सीमा साहू, गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा सहित नगर निगम के निगम सचिव रोहित साहू, कार्यपालन अभियंता एम.पी. देवांगन, नगर निगम के उपअभियंता, आजीविका मिशन के महिला समुह सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Related Articles