भिलाई। माइलस्टोन एकेडमी में रविवार को स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यार्थियों ने बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा सभी विद्यार्थियों को ग्लव्स एवं मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए कहा गया ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। शाला परिसर में स्वच्छता श्रमदान करने के बाद माइलस्टोन परिवार एवं विद्यार्थी अपने अगले कदम की ओर निकल पड़े। सभी ने शाला के आसपास के गांव में भी सफाई की गई।


जैसे ही उन्होंने गांव के लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी एवं स्वच्छता का महत्व समझाया तो रहवासियों ने भी बहुत ही बढ़-चढ़कर इस स्वच्छता श्रमदान में योगदान दिया। स्वच्छता श्रमदान के द्वारा हम अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी इस स्वच्छता के बारे में जागरुक कर देश को स्वच्छता की ओर अग्रसर कर सकते हैं। इस बात का भली-भांति पालन कर हमारे विद्यार्थियों ने स्वच्छता श्रमदान को सफल बनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला एवं एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।


