आज खाद्य मंत्री के पुत्र बंधे परिणय सूत्र में …. सीएम बघेल ने नवदम्पत्ति को सुखद जीवन के लिए दिया आशीष

भिलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र की बिलासपुर में शादी समारोह था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उनके पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नव दम्पति को परिणय सूत्र में बंधने पर उनके सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री जब इस कार्यक्रम में पहुंचे तो साफा बांधने वाले बिलासपुर के कलाकार ने चंद सेकेंड में मुख्यमंत्री के सिर पर साफा सजा दिया। इसके बाद बिल्कुल बारातियों के ठाठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री अमरजीत भगत नजर आए। कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंडप में बैठे वर-वधू के पास पहुंचे और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत एनएसयूआई में राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं रायपुर की शालिनी नाम की युवती से इनकी शादी हो रही है। शालिनी लेखन के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। शालिनी का परिवार रायपुर में ही रहता है। दो दिनों से शादी की कई रस्में की जा रही हैं।

मौका जब बारात का आया तो मंत्री अमरजीत भगत अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि बेटा गृहस्थ जीवन में कदम रख रहा है यह मेरे लिए खुशी का मौका है ऐसे में डांस तो बनता है।

Exit mobile version