शायराना अंदाज में सीएम बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट की तस्वीर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल का आज जन्मदिन है। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही सोशल मीडिया में शायराना अंदाज में अपनी अर्द्धागनी को बधाई दी है। सीएम ने बधाई देते हुए लिखा है की
तोर बिना जिनगी म कुछु नही हे मोर,
तोर से ही होते मोर जिनगी म अंजोर।
मोर जीवनसंगनी मुक्तेश्वरी बघेल ला जन्मदिन के हार्दिक बधई अउ शुभकामना।