Durg ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे CM भूपेश बघेल: Swami Atmanand English School खोलने की घोषणा… महात्मा गांधी और दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन की प्रतिमा का अनावरण… सामुदायिक भवन का भूमिपूजन… पुरई में होगा भेंट-मुलाकात… CM को देखने उमड़ा जनसैलाभ; देखिये तस्वीरें

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर है। मुख्यमंत्री =भूपेश बघेल ग्राम तिरगा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद हैं। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरई में भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे। सर्किट हाउस दुर्ग में शाम 6 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। रात 7.30 बजे सर्किट हाउस दुर्ग में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। ग्राम निकुम में ‘स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव‘ में भी CM बघेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम तिरगा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने की घोषणा की। सरपंच की मांग पर तिरगा में विकास कार्यों के लिए 25 लाख रूपए की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने चार साल में आठ मेडिकल कॉलेज खोले, डॉक्टर रहेंगे तो बेहतर इलाज भी होगा। तारकेश्वर ने मुझे अभी धान बेचने से मिले पैसे में से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 7000 रूपए दिए, उनको धन्यवाद देता हूं। अब नवंबर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। हमने गौपालकों की आय में वृद्धि करने का काम किया है, साढ़े तीन लाख परिवार उससे लाभांवित हो रहे हैं। आय कैसे बढ़ेगा हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं। कल एक अप्रैल को मैंने नौजवानों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की शुरूआत की है। हम इनको प्रशिक्षण भी देंगे ताकि उनको रोजगार के अवसर मिल सके। हमने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू किया है, कल से ही ये काम शुरू हुआ है। 25 मार्च को सरगांव में पोर्टल लॉन्च हुआ और एक अप्रैल से ये शुरू भी हो गया है।

दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तिरगा में आज गांधी जी और दाऊ जी की मूर्ति का अनावरण करने का मौका मिला है। दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन जी दिनभर दौरा करते थे, लेकिन कुर्ता का क्रीज खराब नहीं होता था, बहुत ही अनुशासन में रहते थे, उनकी अलग पहचान थी। दुर्ग में बड़े-बड़े नेता हुए सबकी विशिष्ट पहचान और समानता थी, वो समय के बहुत पाबंद थे।

दाऊ जी किसानों के लिए समर्पित थे, हक के लिए लड़ाई लड़ते थे, सभी चिट्ठी को सहेज कर रखते थे। उन्होंने कहा कि छोटे हों या बड़े दाऊ जी सभी को पहले प्रणाम करते थे, ये उनकी खूबी थी, उन्होंने एक अलग परंपरा की शुरूआत की थी। यहां स्कूल और सिंचाई परियोजना का नामकरण हमने दाऊ जी के नाम पर किया है। दाऊ स्व. प्यारेलाल बेलचंदन के नाम पर स्कूल है, गांधीवादी नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक थे दाऊ स्व. बेलचंदन।

  • मुख्यमंत्री ने यहां सामुदायिक भवन कुर्मीपारा का भूमिपूजन भी किया
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निकुम हेलीपैड पहुंचे। 
  • यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
  • समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा पर किसानों ने 20-20 रुपए के नोटों से बनी माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग