कानपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार करने रविवार को कानपुर पहुंचे। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रचार किया। उन्होंने कानपुर में पीएम मोदी पर जमकार हमला बोला है। सीएम ने पीएम के लोकसभा में कांग्रेस, नेहरु और इंदिरा पर लगाए आरोप का जवाब दिया. साथ पीएम से भी कई सवाल किए।
“नेहरू जी से सवाल बाद में करना, पहले ये गिनकर बता दो कि कोरोना के दौरान यूपी की नदियों में कितने शव दफनाए गए?”
~ श्री @bhupeshbaghel जी, माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ #कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/r0q5nggC0s
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 13, 2022
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान आज कानपुर पहुंचे. वहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा, “पीएम ने लोकसभा में कांग्रेस पर, नेहरू जी और इंदिरा जी पर आरोप लगाया हैं।
ना इंदिरा जी और ना नेहरू जी उन्हें जवाब देंगे। ये इतिहास की बात है और पीएम इतिहास को तोड़-मरोड़ नहीं सकते हैं।” भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा, “पीएम को तो जवाब देना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन वापस आया? दूसरी लहर में नदियों में कितनी लाशें बहीं? जीएसटी (GST) के बाद देश की अर्थव्यवस्था में क्या परिवर्तन आया?”
कब होगा मतदान
बता दें कि यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था। वहीं कल यूपी में दूसरे चरण के अंतर्गत वोट डाले जाएंगे। 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान होना है। वहीं तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कानपुर में पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे।
पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है.
17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें जीत सका।
इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की बीएसपी 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच माना जा रहा है। भाजपा योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।