भिलाई। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुम्हारी को करोड़ों की सौगात देंगे। विकास कार्यों का लोकार्पण के साथ-साथ भूमिपूजन भी करेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक, नवनिर्मित नगरपालिका भवन एवं भव्य क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। साथ ही नगर में होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
इसके अतिरिक्त करीब 10 करोड़ 83 लाख की लागत से बने विभिन्न भवनों का भी लोकार्पण होगा। साथ ही 31 करोड़ 43 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों किया जाएगा।
इसके अलावा कौशल प्रशिक्षण के 20 महिला 5 महिला कमांडो, पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम छात्र एवं हिंदी मीडियम के टॉपर छात्र (10 वीं 12 वीं) को प्रतीक चिन्ह एवं चेक का वितरण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम क्रिकेट स्टेडियम वार्ड क्रमांक-7 रामनगर में शाम 4 बजे होगा। रात्रि को लोकगायिका कविता वासनिक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
– 12 बजे गोधन न्याय योजना राशि अंतरण
– 5.30 बजे नगरपालिका परिषद के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण एवं सामग्री वितरण,कुम्हारी(दुर्ग)
– 6. 20 बजे नवीन क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण कुम्हारी (दुर्ग)
उन विकास कार्यों के बारे में जानिए, जिसका होगा लोकार्पण
16 करोड़ रुपए की लागत से संवर रहा बड़ा तालाब- एनएच से बिल्कुल लगे बड़ा तालाब परिसर में भव्य अधोसंरचना तैयार हो गया है। यहां बड़े तालाब और छोटे तालाब को जोड़ा गया है।
मैजिकल फाउंटेन, टाय ट्रेन आदि इस पार्क की विशेषता होगी। तालाबों में कंटीन्यू पानी का फ्लो होगा। अभी बड़े तालाब के काफी हिस्से में शैवाल हैं। इनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एविएटर पंप के माध्यम से इसमें आक्सीजन की मात्रा बढ़ाई जा रही है जिस तरह से एक्वेरियम में होता है।
साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनी नगरपालिका की नई बिल्डिंग- कुम्हारी नगरपालिका की आवश्कताओं को देखते हुए नया भवन बनाया गया है। इसके ग्राउंड लेवल पर पार्किंग और कामर्शियल स्पेस रखा गया है। पहले फ्लोर पर पब्लिक यूटिलिटी के कार्य होंगे और दूसरे फ्लोर पर तकनीकी सेक्शन होंगे।
चार करोड़ रुपए की लागत से भव्य स्टेडियम- कुम्हारी के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात बनकर तैयार है। चार करोड़ रुपए की लागत से भव्य स्टेडियम बन कर तैयार हो गया है।
स्टेडियम में घास की मैदान बिछ गई है। ऊपर दर्शक दीर्घा बनाई गई है। इस भव्य इंफ्रास्ट्रक्चर से कुम्हारी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से सहयोग मिलेगा।