सीएम की स्वामी आत्मानंद के स्कूली बच्चों से मुलाकात…. विद्यार्थियों को दिए आत्मीयता के साथ ऑटोग्राफ, भूपेश बोले – सबके बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा देना सरकार का उद्देश्य

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तीसरे दिन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कोटवार से लेकर कलेक्टर तक के अमीर-गरीब के बच्चों को समान शिक्षा देना चाहती हैं।

इसी उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार प्रदेश के सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन कर रही है। इसी व्यापक सफलता को देखते हुए अब स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। इससे प्रदेश के अंतिम छोर के गरीब के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ऑटोग्राफ दिए जाने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए आत्मीयता के साथ बच्चों को ऑटोग्राफ दिया। उन्होंने इस मौके पर बच्चों के साथ गिल्ली-डंडा खेलकर विद्यार्थियों और युवाओं को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version