राजधानी के कृष्णा नगर कर्मा धाम पहुंचे सीएम: मां कर्मा से मांगा प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद, परिसर में रोपा रुद्राक्ष का पौधा

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के कृष्णा नगर स्थित कर्मा धाम में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने वहां भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने माता कर्मा धाम के ऑडिटोरियम का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, जिला साहू समाज अध्यक्ष मेघराज साहू सहित कई जनप्रतिनिधि, साहू समाज के पदाधिकारी व सदस्य शरीक थे।

Exit mobile version