रायपुर, भिलाई। भिलाई के स्वयंसिद्धा ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे मिशन अभद्र भाषा के विरुद्ध एक युद्ध “प्रोजेक्ट जागृति” को गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सराहा। इस दौरान स्वयंसिद्धा ग्रुप की अध्यक्ष डॉ.सोनाली चक्रवती ने CM साय पोस्टर दिखाया, जिसे देख कर CM ने कहा कि इस नवाचार की वर्तमान समय में बेहद आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिलाधीश ऋचा प्रकाश चौधरी की स्वीकृति के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के 200 शासकीय स्कूलों तक पहुंचाने का टारगेट है जो डॉ. सोनाली चक्रवर्ती द्वारा पूरा किया जा रहा है। साथ ही व्यक्तित्व विकास के गुर,मोबाइल से दूर रहना व जीवन में सकारात्मक रहने के मोटिवेशनल लेक्चरर्स भी दिए गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे डॉ. सोनाली चक्रवर्ती द्वारा विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक बुक स्टॉल और रीडिंग जोन की मांग रखी गई .जिसमें हिंदी व छत्तीसगढ़ी के उच्च स्तरीय साहित्य को स्थान दिया जाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि भारत के सभी एयरपोर्ट पर मात्र अंग्रेजी की किताबें दिखाई देती है। छत्तीसगढ़ शासन इस दिशा में एक अभिनव शुरुआत कर सकता है इससे देश-विदेश से आए हुए लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति व कला को जान पाएंगे। शिक्षाविद एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन एवं संदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे।
