CM साय ने प्राधिकरण की बैठक से पहले बस्तर के लोगों के लिए हल्बी और गोंडी में भेजा संदेश, X पर किया पोस्ट, बोले… By Aditya - November 18, 2024 FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। बैठक बस्तर के चित्रकोट में आयोजित है। बैठक में रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने अपने एक्स हैंडल से हल्बी और गोंडी में ट्वीट किया है।