Bhilai Times

CG – CMO सस्पेंड: बेटों के नाम पर फर्जी तरीके से किया लाखों का गबन… राज्य शासन ने प्रभारी सीएमओ को किया निलंबित… देखिए आदेश

CG – CMO सस्पेंड: बेटों के नाम पर फर्जी तरीके से किया लाखों का गबन… राज्य शासन ने प्रभारी सीएमओ को किया निलंबित… देखिए आदेश

राज्य शासन ने प्रभारी CMO को किया निलंबित

तिल्दा नेवरा। रायपुर के तिल्दा नेवरा क्षेत्र में पदस्थ प्रभारी सीएमओ जीडी डेहरिया को अपने पुत्रों के नाम पर फर्जी तरीके से राशि आहरण करना भारी पड़ गया है।

तिल्दा नेवरा पद्स्थता के दौरान प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीडी डहरिया अपने दोनों पुत्र को प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में नगरपालिका परिषद तिल्दा नेवरा कार्य पर रखकर कुल राशि 2,14,237 का परिषद कोष से भुगतान किया जाना प्रमाणित पाए जाने पर राज्य शासन ने प्रभारी सीएमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

देखिए आदेश


Related Articles