कलेक्टर भूरे ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा, बरसात के पहले नाले नालियों की साफ-सफाई का समुचित प्रबंध करने के दिए निर्देश

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।डाॅ भुरे ने विभागीय अधिकारियों से कहा की विभागीय अधिकारी हमेशा समन्वय बनाकर काम करें तथा शासन के दिए हुए लक्ष्य को समय पर पूरा कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर डॉ भूरे ने जिले के सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बारिश के पहले नाले – नालियों की साफ-सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि बरसात के समय नालियों का गंदा पानी सड़क और घरों में ना घुसे ।बरसात के दिनों में निचली बस्तियों के घरों में पानी नही घुसना चाहिए ।

कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा की कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो और ना ही नाली जाम हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से छोटे बड़े नालों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 31 मई के पहले साफ सफाई का कार्य करा लें। इस संबंध में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने कहा। उन्होंने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व को इस संबंध में समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से खाद बीज की उपलब्धता एवं वितरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से ग्रामीण क्षेत्र के सीमांकन को बारिश के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर जयंत नहाटा, अतिरिक्त कलेक्टर एन.आर.साहू, अपर कलेक्टर बी.बी.पंचभाई, गजेन्द्र ठाकुर एवं बी.सी.साहू, सभी एस.डी.एम तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा लंबित प्रकरणों को पूरा करने निर्देशित किया। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित किया।। उन्होंने स्कूल सहित शासकीय भवनों की पुताई गोबर पेंट से करने के संबंध में जानकारी ली और कहा की गौठानो से ही गोबर पैंट खरीदी जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों को जमीन की आवश्यकता के संबंध में भी चर्चा किया।

कलेक्टर डॉ भुरे ने जन चौपाल और लोकसेवा गांरटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किए।
कलेक्टर ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में हुए मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम और की गई घोषणाओं के संबंध में हुई आवश्यक कार्यवाही की जानकारी लेकर संबंधितों को निर्देशित किए। समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से गोबर खरीदी , वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तथा विक्रय हेतु शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से सभी स्कूलों का मरम्मत समय सीमा में करवाने, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश, शिक्षकों की नियुक्ति, स्कूलों की साफ-सफाई, निजी स्कूलो में फीस वृद्धि, साला अनुदान के खर्चे के संबंध में प्राचार्यो की बैठक लेने आदि के संबंध में उन्हें निर्देशित किया।कलेक्टर ने जिले में अवैध निर्माण के नियमतिकरण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: प्रदेश सरकार ने...

रायपुर। राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न...

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....