रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर की तैयारी के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान डॉ. सिंह ने जिले में अब तक प्राप्त सभी आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष बचे आवेदनों का निराकरण आज शाम तक शत प्रतिशत किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कल से शुरू हो रहे समाधान शिविर में समय पर उपस्थित रहें और शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने हेतु प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार राज्य में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसका तृतीय चरण 5 मई से 31 मई 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न जनसेवा गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।