रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कोरिया जिले में भीषण बारिश की चेतावनी के बीच स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। 7 अगस्त और 8 अगस्त को बारिश के मद्देनजर स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी दे दी गयी है।

दरअसल, कोरिया में बीते दिनों से रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है। बरसात की वजह से नदी, नाले, नहर और तालाब उफान पर है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यह आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है। वहीं ये अवकाश शिक्षकों, कार्यालयीन स्टाफ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए लागू नहीं होगा।

