कलेक्टर सिंह ने किया आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण: मरीजों से सुविधाओं की ली जानकारी और की दवाइयों की एक्सपायरी डेट की जांच, आंगनबाड़ी सहायिका को जारी किया शोकॉज नोटिस

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज जिले के ग्राम खोरपा और चंडी के आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर डॉ सिंह आज ग्राम खोरपा के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे जहां वह आंगनबाड़ी मे उपस्थित बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की। उन्होंने बच्चों से पूछा की वह आंगनबाड़ी में कब से आ रहे है, उन्हे खाने में क्या-क्या मिलता है और आंगनबाड़ी में आकर कैसा लगता है। उन्होने आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले पोषक आहार को चखा और अधिकारियों को बच्चों के आहार में पोषण और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ग्राम चंडी के आंगनबाड़ी केन्द्र भी पहुंचे जहां आंगनबाड़ी सहायिका अनुपस्थित मिली। इस पर कलेक्टर ने सहायिका को अनुपस्थित रहने का कारण बताते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सही पोषण बच्चों के सही विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सुनिश्चित करने के लिए न्यूट्रीशन चार्ट का पालन करने के लिए निर्देश दिया।

कलेक्टर डाक्टर गौरव सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा एव हेल्थवेलनेस सेंटर चंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं और छोटे बच्चों के परिजन से मिलकर उनका हालचाल जाना और सुविधाओं की जानकारी लीं। उन्होंने अस्पताल के स्टोर रूम में उपलब्ध दवाईयों के एक्सपायरी डेट की जांच की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा के गायनिक वार्ड भी अवलोकन किया जहां कलेक्टर ने वहां भर्ती महिला से बातचीत की, संस्थागत प्रसव के तहत उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में इस महिला के बच्चे का जन्म हुआ है।

डॉ गौरव ने कहा कि माता और बच्चे को निर्धारित चार्ट के अनुरूप नाश्ता-भोजन दिया जाए। साथ ही इस बेटी सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में जन्मी बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला जाए जिससे बेटियों का भविष्य सुरक्षित रहे। कलेक्टर ने ग्राम खोरपा में उप तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी नवीन ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version