बारिश के मौसम के पहले एक्शन मोड पर भिलाई निगम: कमिश्नर देवेश ने खुले चेम्बरों को ढकने के दिए निर्देश… बच्चों और बेजुबान जानवरों के गिरने का रहता है खतरा; क्या आपके घर के पास भी खुला है गटर…? आप भी यहां दे सकते है जानकारी

भिलाई। भिलाई शहर में बारिश के मौसम के पहले निगम का अमला एक्टिव मोड पर है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में वृहद पेयजल योजना के अंतर्गत सभी जोन क्षेत्र में पाईप लाईन बिछाई गई है। जहां पर ज्वाइंट वाॅल्ब लगाये जाते है वहां पर चेम्बर बनाया जाता है। इसी प्रकार से जोन में जहाॅ पर अंडर ग्राउण्ड सिवरेज लाईन है, जहां घरो पर ज्वांइट लगता है जहां पर भी खुले चेम्बर पाये जाये उसे स्लेब ढक्कन से ढक दिया जाये। जिससे बारिश के समय में पानी भरने पर किसी भी जानवर, राहगीर आदि का दुर्घटना न हो।

सनद रहे की बारिश में यदि खुला चेम्बर छुट जाता है तो पानी भर जाने के बाद जानवर, राहगिरो के गिरने की दुर्घटना बनी रहती है उसको रोकने के लिए आयुक्त देवेश ध्रुव ने सभी जोन आयुक्त एवं इंजिनियरो को निर्देश दिये है 10 जून तक सभी खुले चेम्बरो पर ढक्कन लग जाना चाहिए। ढक्कन लगाने की कार्यवाही निगम के सभी क्षेत्रो में चल रही है। अगर कही पर खुला चेम्बर दिखता है, तो आम नागरिक अपने क्षेत्र के जोन कार्यालय को सूचित कर देगें तो वहाॅ भी खुले चेम्बर पर ढक्कन लगा दिया जायेगा।

आयुक्त श्री ध्रुव ने सभी जोन आयुक्त एवं इंजिनियर, सुपरवाईजर, जेड.एच.ओ. को निर्देशित किये है की सभी चेम्बरो पे ढक्कन लगा दिया जाये, कुछ चेम्बर ऐसे भी र्है जिनका ढक्कन खसक गया है या नीचे गिर गया है उसे भी चिन्हांकित करके लगा दिया जाये जिससे बरसात में पानी भरने की स्थिति में दुर्घटना न हो।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

MSME जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के.के.झा ने श्रम...

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को लाए गए "श्रम कानून संशोधन" के पारित होने पर एमएसएमई जिला उद्योग संघ...

पुलगांव नाला में उतरी पौंड क्लीनर मशीन: दुर्ग महापौर...

दुर्ग। दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज शिवनाथ नदी इंटकवेल के पंप हाऊस में पुलगांव नाला से बहकर आने वाली जलकुंभी व झिल्ली पन्नी...

CG – 5 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड: विधानसभा में गलत जानकारी...

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गलत जवाब देने मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में 5 अधिकारी-कर्मचारी को सस्पेंड कर...

“श्रम कानून संशोधन” के पारित होने पर MSME जिला...

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को लाए गए "श्रम कानून संशोधन" के पारित होने पर एमएसएमई जिला उद्योग...

ट्रेंडिंग