पॉलिटिकल डेस्क। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग चुनावी कमेटी बनायी गयी है। चुनाव घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रबंध समिति, प्लानिंग एंड स्टेटजी कमेटी के अलावा कांग्रेस अनुशासन समिति का भी ऐलान किया गया है। घोषणा पत्र समिति का चेयरमैन मोहम्मद अकबर को बनाया गया है, वहीं चुनाव प्रबंध समिति के चेयरमैन शिव डहरिया, स्टेटजी एंड प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू और अनुशासन समिति के चेयरमैन धनेंद्र साहू को बनाया गया है।