CG उपचुनाव: कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का किया ऐलान… 6 पूर्व मंत्री को मिली हाई प्रोफाइल सीट को जिताने की जिम्मेदारी… लिस्ट में 9 नेताओं के नाम शामिल

रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनते ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से रायपुर दक्षिण की सीट खाली हुई है। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नजर है। कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का गठन कर लिया है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बनी समिति सीनियर 9 नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे, मोहन मरकाम समेत नौ नेताओं रायपुर दक्षिण जिताने की जिम्मेदारी होगी। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में छह पूर्व मंत्री जिम्मेदारी संभालेंगे।