
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने अपना समर्थन दुर्ग लोगसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को दिया है। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने कहा कि, “दुर्ग लोगसभा के सांसद व बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल अपने कामों में जीरो रहे है। 5 साल में दुर्ग लोगसभा से सांसद रहते हुए उन्होंने आम जनता के लिए कुछ नही किया है। चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने कामों से पहचाना जाना चाहिए अगर वह अपने कामों में फेल हो जाये तो दूसरों को मौका देना चाहिए। मंहगाई और बेरोजगारी चरण सीमा में पहुँच चुकी हैं केंद्र में भाजपा के साथ-साथ दुर्ग लोगसभा सांसद को भी बदलने की जरूरत है, इसलिए दुर्ग लोगसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को मौका दें।”



