CG

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर आई है। यहां एक कांग्रेसी पार्षद ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी है। इसके बाद खुद ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है। कांग्रेस पार्षद का नाम आनंद कश्यप है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि आनंद ने दोस्त की लोहे के रॉड से सिर फोड़कर हत्या कर दी थी। दोनों ने पहले जमकर शराब पी, फिर नशे की हालत में कांग्रेस पार्षद ने हमला किया। घटना के बाद कांग्रेस नेता थाने में जाकर बोला- दोस्त को मार दिया हूं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम मोहनीश केशरवानी है। रॉड से हमले में सिर फूट गया। चेहरे पर भी गहरी चोट है। वारदात के बाद शरीर खून से सना हुआ था। गंभीर हालत में उसे CHC पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया पार्षद आनंद कश्यप और मोहनीश केशरवानी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। मंगलवार सुबह भी पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर लड़ाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ा तो मोहनीश नवागढ़ थाने में आनंद के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचा।
इस दौरान पार्षद आनंद भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों की सुलह कराई। सुलह के बाद दोनों फिर शराब पीने चले गए। दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी, लेकिन FIR कराने को लेकर पार्षद आनंद के मन में गुस्सा था। इसी का बदला लेने के लिए आनंद कहीं से रॉड लाया और दोस्त के सिर पर वार किया।
हत्या के बाद आरोपी रॉड लेकर खुद थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पार्षद के हाथ से खून ले सने हुए रॉड को छुड़ाया और हिरासत में लिया। पुलिस आरोपी को फौरन वारदात वाली जगह लेकर पहुंची। जहां खून के कतरे भी मिले हैं।
पुलिस ने मोहनीश केशरवानी की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।