छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट: नवनियुक्त दोनों प्रभारी सचिव भी होंगे साथ… संगठन में बदलाव पर भी हो सकती है चर्चा; पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज और विधायक देवेंद्र के घर का भी शेड्यूल

रायपुर, दुर्ग। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से 2 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। उनके साथ नवनियुक्त दोनों प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग भी छत्तीसगढ़ आएंगे। सचिन पायलट अपने दौरे के दौरान प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे, क्योंकि दोनों प्रभारी सचिव पहली बार यहां आ रहे हैं। नेताओं से मुलाकात कर परिचय भी कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि संगठन में बदलाव और नियुक्तियों के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला साहू को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली से आने के बाद सारे नेता सीधे दुर्ग ही रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि, सचिन पायलट और दोनों प्रभारी सचिव भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के घर भी जाएंगे।

Exit mobile version