2 महीने में चौथी बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पहुंचे छत्तीसगढ़: रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में होंगे शामिल… सभा को संबोधित करते हुए जनता के सामने पेश करेंगे सरकार का रिपोर्ट कार्ड

  • 3000 से अधिक हितग्राहियों करोड़ों रुपए की सामग्री और सहायता राशि वितरण के
  • 82 विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का करेंगे शिलान्यास

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। जहां एक तरफ मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी बस्तर आए थे। वहीं 2 महीने में चौथी बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ पहुंचे है। यहां वें “भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होंगे। 3000 से अधिक हितग्राहियों को 9 करोड़ रुपए की सामग्री और सहायता राशि का वितरण करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे का ओ पी जिंदल एयरपोर्ट पहुँचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, सांसद दीपक बैज एवं जनप्रतिनिधियों ने भी उनका स्वागत किया।

रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे। साथ ही शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व योजनान्तर्गत सहायता राशि वितरित की जाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 8 महीने में पांचवीं बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। 2 महीने में वे चौथी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

उनकी सुरक्षा में 1 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। खड़गे प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सरकार की योजनाओं के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री और सहायता राशि वितरित की जाएगी। कई विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सभा में खड़गे कांग्रेस सरकार का रिपोर्ट कार्ड रायगढ़ की जनता के सामने रखेंगे। बीते साढ़े 4 साल में सरकार की अलग-अलग योजनाएं और उनके लाभ जनता को बताएंगे वहीं रमन सरकार के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को भी जनता के सामने रखेंगे।

Exit mobile version