ब्रेकिंग: ED की एक और बड़ी कार्रवाई; महादेव सट्टा ऐप मामले में भिलाई से कांस्टेबल को किया गिरफ्तार… कोर्ट ने 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा… कल ही छापेमारी में मिले थे करोड़ों रुपए कैश

दुर्ग। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने एक और कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस में पदस्थ कांस्टेबल भीम यादव को गिरफ्तार किया है। भीम यादव पर दुबई में हुई सटोरियों की सक्सेस पार्टी में शामिल होना और सटोरियों का साथ देने का आरोप है। ईडी ने आरक्षक भीम यादव और बप्पा दास को रायपुर कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड मांगी। वहीं विशेष अदालत ने 7 दिनों की ED रिमांड पर भेज दिया है। अब अगली सुनवाई 10 नवम्बर को होगी। शुक्रवार शाम 5 बजे ED की टीम दोनों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची।

बताया जा रहा है की आरक्षक भीम दुबई में हुई सटोरियों की सक्सेस पार्टी में भीम यादव शामिल हुआ था। इस पार्टी में बड़े बड़े सटोरी शामिल हुए थे। फिलहाल भीम यादव ED की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है। बता दें कि पिछले दिनों ईडी को ऑनलाइन गेम से जुड़े कुछ लोगों की सूचना मिली थी। इस सूचना पर ईडी की टीम 2 नवम्बर गुरुवार को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड ब्लाक नंबर-15 क्वाटर नंबर-17 में पहुंची थी। ईडी की कार्रवाई में ड्राइवर असीम उर्फ बप्पा दास के घर के दीवान, अलमारी से 500-200 के नोट बड़ी संख्या में मिले थे। ED ने नोट गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई थी।

इसके पहले ED ने असीम को रायपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया था। आरोपी से मिले इनपुट के बाद ईडी की टीम असीम के घर भिलाई पहुंची थी। घर से बड़ी मात्रा में रकमजब्त की गई थी। फिलहाल इस मामले में भी जांच जारी है और बताया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मार कार्रवाई के दौरान जब नोट जब्त किए तो इतनी बड़ी रकम गिनना संभव नहीं था। लिहाजा टीम ने SBI हाउसिंग बोर्ड ब्रांच से नोट गिनने की मशीन मंगवाई थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...