CG – आरक्षक सस्पेंड: देर रात SP निरिक्षण पर पहुंचे थाने, तो कांस्टेबल मिला नदारद, गिरी निलंबन की गाज

CG

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा एसपी ने एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। बता दे की देर रात नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान संतरी ड्यूटी से एक आरक्षक नदारत मिले। इस बात से भड़के एसपी ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मी का नाम साहेब लाल नेताम है।

Exit mobile version