भिलाई। भिलाई निगम ने स्टील प्लांट क्षेत्र के सेक्टर-4 बोरिया मार्केट में एक आधुनिक, सर्व सुविधायुक्त सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह शौचालय जिले में पहली बार बनाया जा रहा है, जिसमें 10 सीटें होंगी और यह पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल, प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ भारत मिशन के तहत होगा। इस क्षेत्र में पहले कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं था, जिससे मार्केट के व्यापारियों, नागरिकों, भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों, ठेका कर्मचारियों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। नगर निगम के अधिकारियों ने शौचालय के निर्माण के लिए योजना बनाई थी, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। हालांकि, नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय की पहल पर इस परियोजना को आगे बढ़ाया गया और भिलाई स्टील प्लांट व पुलिस बल के सहयोग से कार्य शुरू किया गया। इस शौचालय का निर्माण केंद्र सरकार के सहयोग से हो रहा है, और यह भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में नई पद्धति से बनाए जाने वाला पहला आधुनिक शौचालय होगा। इस परियोजना की शुरुआत के दौरान जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, अभियंता बसंत साहू, दीपक देवांगन, भिलाई स्टील प्लांट का अतिक्रमण हटाओ दल और भट्टी थाने से पुलिस बल मौजूद थे।


