दुर्ग। दुर्ग के बघेरा बिजली सब स्टेशन में कल एक बड़ी घटना हुई है। इस घटना में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, बिजली कंपनी के ठेका श्रमिक की पोल से गिरने से ये घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम चंदखुरी निवासी धनंजय ढीमर नाम का युवक बघेरा बिजली कंपनी में कार्य करता था। रोज की तरह घटना के दिन भी युवक काम पर आया हुआ था। 25 फिट उचे पोल में चढ़कर बिजली सुधारने का काम कर रहा था। घटना कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र का है।
करंट की चपेट में आने से निचे गिरा श्रमिक
काम करते हुए युवक अचानक करंट की चपेट में आ गया और युवक नीचे गिर गया। घटना में युवक का पूरा शरीर जला हुआ था। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही ग्राम पंचायत देवेंद्र देशमुख बिजलो कंपनी पहुंचे। परिजनों का आरोप का है कि बिना सुरक्षा के कंपनी में काम कराया जा रहा था। कंपनी की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है। ठेका श्रमिक के ठेकेदार की भी घटना में बड़ी चूक है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया है। वही परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई हो।