CG में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक: एम्स की नर्स सहित तीन मरीज पॉजिटिव… हिस्ट्री पता लगाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। काफी समय बाद प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में एक-एक कोरोना मरीज मिले है। इन मरीजों में एक संक्रमित एम्स की एक नर्स हैं। वहीं, बिलासपुर में एक कारोबारी संक्रमित पाया गया है। तीनों को आइसोलेशन पर रखा गया है। साथ ही तीनों की हिस्ट्री का पता लगाने स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

बताया गया है कि बिलासपुर का व्यापारी पहले रायपुर से मुंबई होते हुए बिलासपुर पहुंचा था। तीनों को आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि राज्य में कोविड नियंत्रण में है, इसलिए अनावश्यक घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।

Exit mobile version