दुर्ग-रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज बढ़े: जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 पार…रायपुर में आंकड़ा पहुंचा 152

भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। आज नए मरीजों के आंकड़े 131 तक पहुंच गया है। आज छत्तीसगढ़ में आज 9 हजार 394 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत है। आज 22 जून की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत है। हजार 394 सैंपलों की जांच में 131 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं।

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 21 जिलों से 131 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश के 11 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 04 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में आज 22 जून को 21 जिला बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, बस्तर, दंतेवाड़ा एवं कांकेर से 01-01, रायगढ़ एवं कोरबा से 02-02, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, मुंगेली एवं बलरामपुर से 03-03, बलौदाबाजार से 04, कबीरधाम एवं जशपुर से 05-05, बिलासपुर एवं सूरजपुर से 08-08, कोरिया से 11, सरगुजा से 16, दुर्ग से 21, रायपुर से 29 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

प्रदेश में आज 04 जिले गौरेला-पेंड्रा – मरवाही, कोंडागांव, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 11 जिले धमतरी, गरियाबंद, बीजापुर में 01-01, कांकेर एवं महासमुंद में 05-05, बस्तर में 07, बेमेतरा एवं दंतेवाड़ा में 08 – 08, जांजगीर-चांपा एवं मुंगेली में 09-09, बालोद में 10 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

छ.ग. राज्य में कोरोना के इलाज हेतु उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। 05 सितम्बर 2020 के बाद हुए कोविड जांच की रिपोर्ट website: www.cghealth.nic.in पर आप देख सकते है।

देश में कोरोना के आंकड़ों पर भी नजर
देश में कोरोना केस एक दिन की गिरावट के बाद फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 12,150 नए केस मिले हैं। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। मार्च के बाद ये पहली बार है, जब इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 1 मार्च को 85,680 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे 3,659 केस मिले हैं। यहां 3,356 मरीज ठीक हुए और 1 मरीज की मौत हुई। महाराष्ट्र में फिलहाल एक्टिव मामले 24,915 हैं। मंगलवार को 39,094 कोविड टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 9.36% दर्ज किया गया है। एक दिन पहले राज्य में 2,354 नए केस मिले थे और पॉजिटिविटी रेट 10.36% दर्ज किया गया था।

महाराष्ट्र के बाद केरल में 2,609 नए केस दर्ज किए गए हैं । यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 22,593 और पॉजिटिविटी रेट 17.76% दर्ज किया गया। देशभर में सबसे ज्यादा मौतें केरल में 8 हुई हैं।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,286 है। सोमवार को केरल में 2,786 मामले आए थे और पॉजिटिविटी रेट 16.08% पाया गया था।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,383 नए केस दर्ज किए गए। पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 7.22% हो गया है, जोकि एक दिन पहले 10.09% था। पिछले 24 घंटे में 19,165 सैंपल की जांच की गई है।

वहीं, मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या 5,595 है।

कर्नाटक में मिले 700 से ज्यादा नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 738 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 39.62 लाख से ज्यादा हो गए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 3.76% दर्ज किया गया है। मरने वालों का आंकड़ा 40,113 हो गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 11 मरीज: दुर्ग से...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बीते दिन एकाएक कोरोना के 11 नए मरीज मिले है। जिसमें सबसे ज्यादा दुर्ग जिले से 10 पॉजिटिव केस सामने...

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है? प्रदेश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की अभी क्या स्थिति है अगर ये सवाल आपके मन में है तो इसका जवाब इस खबर में आपको मिलने...

CG में कोरोना से एक की मौत: भिलाई में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। इस बीच प्रदेश में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की...

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामले, संक्रमण की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए है। रायगढ़ में 2, जगदलपुर में 2 जवान संक्रमित हैं। इसके साथ...

ट्रेंडिंग