CG – जल संसाधन विभाग में करोड़ो के भ्रष्टाचार का मामला: RTI के खुलासे के बाद SDO और सब इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने किया FIR… जानिए क्या है पूरा मामला

जल संसाधन विभाग में करोड़ो के भ्रष्टाचार का मामला

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। संसाधन विभाग में 2 करोड़ से भी का भ्रष्टाचार हुआ है। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बता दे कि आर.टी.आई. से हुए इस सनसनीखेज खुलासे के बाद मामले पर पुलिस के द्वारा कोई एक्शन नही लिए जाने के बाद, आर.टी.आई. एक्टिविस्ट ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय के आदेश के बाद अब पुलिस ने जल संसाधन विभाग के तत्कालीन एसडीओं सहित सब इंजीनियर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया हैं।

जानकारी के मुताबिक जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 में वर्ष 2021-22 में बगैर काम किये ही करीब 2 करोड़ 20 लाख रूपये का भुगतान संबंधित एजेंसी को कर दिया गया था। आर.टी.आई. में हुए इस खुलासे में पाया गया कि विभाग में उस वक्त एसडीओं के पद पर पदस्थ राजेंद्र प्रसाद सिंह और सब इंजीनियर सुजीत कुमार गुप्ता ने मिलीभगत कर कार्य कराये बगैर ही ठेका कंपनी के नाम पर करोड़ो रूपये का भुगतान जारी कर दिया गया। इस मामले का खुलासा होने के बाद आर.टी.आई.एक्टिविस्ट डी.के.सोनी ने मामले की शिकायत विभाग में करने के साथ ही पुलिस में भी की थी।

लेकिन पुलिस द्वारा उस वक्त इस करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार के प्रकरण में एफआईआर दर्ज नही किया गया था। इसके बाद डी.के.सोनी ने न्यायालय में परिवाद लगाया गया था। जिस पर न्यायालय में सुनवाई की गयी, और सारे साक्ष्यों व प्रमाणों को देखने के बाद न्यायालय ने इस मामले में दोषी एसडीओं और सब इंजीनियर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदशे जारी किया गया हैं। न्यायालय से जारी आदेश के बाद रामानुजगंज थाना में पुलिस ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के तत्कालीन एसडीओं राजेंद्र प्रसाद सिंह और सब इंजीनियर सुजीत कुमार गुप्ता के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में मतदान के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी ने...

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को गर्मी में होगी परेशानी:...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम ही नहीं हो रही है। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने...

हैवानियत की सारी हदें पार: पड़ोसी युवती से जबरन...

संपत्ति के लिए हैवानियत की सारी हदें पार क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण...

ट्रेंडिंग