सुपेला के बाद भिलाई की एक और शराब दुकान हटाने मोर्चा शुरू: भाजपा पार्षद पीयूष ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, कहा-आवासीय इलाके में शराब दुकान के कारण लोग परेशान, व्यापार भी ठप

भिलाई। सुपेला शराब दुकान हटाने को लेकर आंदोलन जारी है। इस बीच भिलाई की एक और शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा शुरू हो गया है। भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा ने यह आंदोलन की मशाल जलाई है। पीयूष ने कलेक्टर को लिखे ज्ञापन में कहा है कि, नगर निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस चौक से छावनी चौक की ओर जाने वाले व्यस्ततम मार्ग में ओवरब्रिज से कुछ दूरी पर स्थित शराब दुकान के कारण स्थानीय लोगों का रोजगार व्यवसाय पूरी तरीके से खत्म हो चुका है।

दिनभर इस शराब दुकान के कारण मार्ग बाधा उत्पन्न रहती है। जिसके कारण अपने अपने कार्य क्षेत्र में जाने वाले लोग स्कूल बस एवं स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी सभी अत्यंत प्रभावित होते हैं। यह मार्ग भिलाई के सबसे प्रमुख बाजार पावर हाउस बाजार को, हाउसिंग बोर्ड, जामुल, घासीदास नगर, बेरला, बेमेतरा, कवर्धा तक को जोड़ता है।

इन सभी जगहों से लोग खरीदारी करने के लिए इस पावर हाउस मार्केट में आते हैं। इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी व सभी प्रमुख स्कूल कॉलेजों में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक प्रमुख मार्ग है। जिसके कारण दिन भर स्कूल बस और स्टूडेंट व महिलाओं का आवागमन इस मार्ग में लगा रहता है।

इतने व्यस्ततम मार्ग की आवागमन की स्थिति को देखते हुए इसकी चौड़ाई भी बहुत ही कम है। जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। असामाजिक तत्वों के जमावड़े के आसपास के लोग आतंकित रहते है।

सभ्य परिवारों के लोगों का यहां से आना जाना मुश्किल है। शराबियों व अपराधियों के द्वारा आने-जाने वालों से कई बार लूट व छिंटई की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा चुका है।

काफी लंबे समय से इस दुकान को यहां से स्थानांतरित किए जाने की मांग होती रही है किंतु प्रशासन के द्वारा अभी तक इसमें कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। अतः आपसे निवेदन है कि विषय की गंभीरता को समझते हुए इस पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

1 सप्ताह में इस शराब दुकान के संबंध में कोई उचित कार्रवाई प्रशासन के द्वारा न किए जाने पर स्थानीय लोगों को आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन व सरकार की होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस यात्रियों से लाखाें की लूटपाट, पीड़ितों ने राजनांदगांव...

राजनांदगांव. नागपुर से रायपुर आ रही बस में यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है. नागपुर बस स्टैंड से कुछ दूर में अज्ञात...

छत्तीसगढ़ में खत्म होगा नक्सलवाद: साय सरकार के नेतृत्व...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नक्सल उन्मूलन के प्रयासों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। सरकार द्वारा लागू...

भाजपा प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप, वीडियो हो...

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक एक दिन पहले में भाजपा पार्षद प्रत्याशी गोपेश साहू के कार्यकर्ताओं को स्थानीय वार्डवासियों ने मिठाई और नगद...

मतदान से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। चेकिंग अभियान के दौरान आबकारी विभाग की स्टेट...

ट्रेंडिंग