भिलाई। छत्तीसगढ़ के तीन नए जिलों में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग सरकार ने कर दी है। सरकार ने उन अधिकारियों को कलेक्टर-एसपी बनाया है, जो पहले से तीन नए जिलों में बतौर ओएसडी कार्यरत थे। इनमें छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस व दुर्ग की बेटी अंकिता शर्मा को खैरागढ़ जिले में पोस्टिंग मिली है। यह आईपीएस अंकिता का पहला जिला होगा, जहां बतौर एसपी काम करेंगी।


- राज्य सरकार ने नए जिलों के एसपी और कलेक्टर तय कर दिए हैं।
- सरकार की तरफ से गुरुवार की शाम जारी किए गए आदेशों के मुताबिक जगदीश सोनकर को खैरागढ़ छुईखदान गंडई का कलेक्टर बनाया गया है।
- एस जयवर्धन को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और डी राहुल वेंकट को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

- नए आईपीएस अधिकारियों को इन जिलों में बतौर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- राज्य शासन के आदेश के मुताबिक राजेश कुकरेजा को पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़, अंकिता शर्मा को जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
- येदूवेल्ली अक्षय कुमार को जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

