भिलाई। रिसाली नगर निगम के वार्ड 13 के पार्षद विधि यादव ने अपने वार्ड में सेवा दे रहे मितानीन बहनों का साड़ी व श्रीफल देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि मितानीन बहने वार्ड की ससक्त प्रहरी है। लोक स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा रहे, इसके लिए इन सब का अमूल्य भागीदारी रहती है। इस कारण इनका सम्मान करना हम सब की भागीदारी है।

इस अवसर पर मितानीन टुम्पा पालित ,मीरा यादव, पिंकी साहू ,सरस्वती ओली ,बीजमा गेंद्रे, लक्ष्मी निषाद ,अमरजीत कौर (नानू) ,नर्स शारदा साहू ,कमला राव साथ ही महिला आरोग्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।