Bhilai Times

CG – मॉडल आंचल यादव हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला: बहन का छोटा कपडा पहनना और वीडियो बनाना नहीं था पसंद… भाई ने चाकू घोप कर मार डाला… कोर्ट ने भाई को आजीवन कारावास और मां को 3 साल की जेल की सजा सुनाई, पढ़िए क्या था पूरा मामला

CG – मॉडल आंचल यादव हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला: बहन का छोटा कपडा पहनना और वीडियो बनाना नहीं था पसंद… भाई ने चाकू घोप कर मार डाला… कोर्ट ने भाई को आजीवन कारावास और मां को 3 साल की जेल की सजा सुनाई, पढ़िए क्या था पूरा मामला

बालोद। छत्तीसगढ़ की चर्चित मॉडल आंचल यादव की हत्या के मामले में उसके भाई सिद्धार्थ यादव आजीवन कारावास और उसकी मां ममता यादव को साक्ष्य छिपाने पर तीन साल की सजा सुनाई गई है। दोनों को 500-500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह सजा जिला न्यायालय में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सरोज दास नंद ने सुनाई।

दरअसल 26 मार्च 2019 को बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के धानापुरी गांव के पास गंगरेल सिंचाई नहर में एक युवती का शव रस्सी से बंधा हुआ मिला था। पुलिस ने उसकी पहचान आंचल यादव के रूप में की और फिर हत्या के संदेह के आधार पर जांच में पुलिस जुट गई। जांच में पुलिस को पता चला कि आंचल का उसके घर वालों से संबंध ठीक नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने उसके करीबियों से पूछताछ शुरू की।

फेसबुक पोस्ट से परेशान होकर की थी हत्या
जब पुलिस ने संदेह के आधार पर आंचल यादव के सगे भाई सिद्धार्थ यादव को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की। पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह आंचल यादव के फेसबुक पोस्ट से परेशान था और आंचल यादव अपने फेसबुक पर जो तस्वीरें डालती थी वह उसको बिल्कुल पसंद नहीं थी। इतना ही नहीं आंचल का भाई के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं था। आंचल रायपुर में भाई के नाम पर ही कुत्ता पाल रखा था। लोक अभियोजक छन्नूलाल ने बताया कि मॉडल आंचल यादव धमतरी के अलावा रायपुर में भी मॉडलिंग का काम करती थी। उसके भाई सिद्धार्थ को बहन का छोटे कपड़े पहनना और वीडियो बनाना पसंद नहीं आता था। कई बार मना करने के बाद भी बहन नहीं मानी।
मॉडल आंचल यादव हत्याकांड: कोर्ट ने भाई को आजीवन कारावास और मां को दी तीन साल की सजा
विवाद के बाद घटना को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार 25 मार्च की रात करीब 9 बजे घर में आंचल यादव और उसके भाई के बीच उसकी लाइफ स्टाइल एवं चाल-चलन को लेकर विवाद हुआ। आंचल ने अपने भाई को अपशब्द कह दिया, जो उसे नागवार गुजरा। बात बढऩे पर आंचल ने चाकू से सिद्धार्थ पर वार कर दिया। उसने बचाव करते हुए चाकू छीन लिया। इसके बाद बहन के पेट में चाकू मारा और गला दबा दिया। कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने मां की मदद से लाश को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाई।

घानापुरी में मिला था आंचल का शव
सबसे पहले फर्श में पड़े खून के धब्बों को साफ किया गया। लाश को कार सीजी 04 एलजे-0004 में डालकर पहले मुजगहन की ओर गया। उपयुक्त जगह नहीं मिलने के कारण बालोदगहन के पास गंगरेल नहर में ले जाकर फेंक दिया। लाश पानी में बहते हुए ग्राम घानापुरी के पास पहुंच गई। गुरुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला। उसके पेट में चोट के निशान थे। गर्दन और पैर में रस्सी बंधी थी। युवती की पहचान आंचल यादव पिता राकेश कुमार यादव निवासी धमतरी के रूप में हुई थी।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी भाई को
पुलिस ने कुछ बिन्दु तय कर रायपुर में उसके फ्लावर वैली में दबिश दी। लैपटॉप, पेन ड्राइव समेत कई अश्लील फोटो मिली। पुलिस ने उसकी दो सहेलियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिलने से पुलिस ने जांच का एंगल सिद्धार्थ यादव पर केंद्रित कर दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घटना की रात सिद्धार्थ यादव को एक ढाबे की पान दुकान में देखा गया था। पहले उसने इनकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस को आंचल की कार में भी खून के धब्बे दिखे। फॉरेंसिंक एक्सपर्ट से पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बिना देरी किए सिद्धार्थ यादव को गिरफ्तार कर लिया। मामले को सुलझाने में बालोद, दुर्ग, रायपुर, धमतरी की पुलिस टीम जुटी हुई थी।

भाई के साथ मां भी हत्या में शामिल
पुलिस को जानकारी मिली कि उसके भाई के साथ मर्डर में उसकी मां भी शामिल थी। जिसके कारण से उनकी मां को भी हिरासत में लिया गया। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सरोज नंदादास ने आंचल के भाई सिद्धार्थ यादव को दोषी मानते हुए सश्रम कारावास की सजा सुनाई तो वहीं उनकी मां को 3 साल के सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई।


Related Articles