Covid Update: देश में कोरोना की स्पीड हुई धीमी… CG में दो दिन बाद फिर से बढ़े मामले, दुर्ग, रायपुर समेत जानिए अन्य जिलों की आकड़ें… देश के 7.23% नए मरीज छत्तीसगढ़ से मिले; पढ़िए

भिलाई। देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ लिया था। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज एक राहत की खबर सामने आई है। भारत में एक्टिव और नए केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा नए मामले मिले है। सोमवार को यह आंकड़ा 7 हजार से ज्यादा था। वहीं एक्टिव केस घटकर 63,380 हो गए हैं। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में दो दिन काम मामले मिलने के बाद एक बार फिर से 500 के करीब नए मामले सामने आए है। सोमवार के आकड़ों की बात की जाए तो देश के 7.23 प्रतिशत मामले छत्तीसगढ़ से मिले है।

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े मरीज
छत्तीसगढ़ में बीते दिन राज्य में 482 नए मामले मिले हैं। जिसके साथ सक्रीय मरीजों की संख्या 3090 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह जांच में तेजी है। छत्तीसगढ़ में अब पॉजिटिविटी रेट 9.34 प्रतिशत हो गई है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

छत्तीसगढ़ के जिलों का हाल
प्रदेश में सबसे अधिक 85 मामले रायपुर में मिले हैं। इसके बाद राजनांदगांव से 40, दुर्ग में 36, बिलासपुर में 34, कांकेर में 30, कबीरधाम में 27, बीजापुर में 25, सरगुजा में 22, बालोद में 21, महासमुंद और बेमेतरा में 18-18 मामले, धमतरी में 17, जशपुर में 14, रायगढ़ में 13, जांजगीर चांपा में 12,कोरिया और कोरबा में 11-11 सूरजपुर में 10, बलौदा बाजार में 9, गरियाबंद और दंतेवाड़ा में 7-7 गौरेला -पेंड्रा- मरवाही ,बस्तर और बलरामपुर में 4-4 मरीज मिले हैं। नारायणपुर में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है।

जानिए प्रदेश में अब तक कोरोना के हालत :-

देश में कोरोना के हालत
देश में कोरोना की हालत की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है। आपको बता दें, सबसे ज्यादा कोरोना से केरल प्रभावित है। केरल में 9 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,43,11078 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है।

देश में मिले 6660 नए मामले
वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में 6,660 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मामले की संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई। देश में अब तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बुजुर्ग से...

दुर्ग। जिले में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कराने और ज्यादा लाभ दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 59 वर्षीय बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया...

CG- 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, पढ़ाई में...

खैरागढ़। 12वीं की छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा...

छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने की सुसाइड, घर में...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के छुरा नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड...

CG में पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने की...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बांकीमोंगरा क्षेत्र...