भिलाई। भिलाई में चंद्र-मौर्या टलक्कीस के पास निर्माणधीन अस्पताल की दीवार गिरने से महिला की मौत मामले में पुलिस ने ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ धारा 304 ए,337,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। सुपेला पुलिस ने बताया कि सप्ताह भर पहले दसमति अपने पति तुलसीराम प्रजापति के साथ ठेकेदार पवन पात्रों व सुपरवाइजर परमेश्वर साहू के अधीन लाइफ केयर अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन अस्पताल सुपेला साइड में काम कर रही थी। निर्माणाधीन अस्पताल के चारों तरफ सीमेंट ब्लक वाला पुरानी दीवाल खड़ा हुआ है।
दीवाल से लगा करीब 12 फीट नीचे गड्ढा खोदा गया है। ठेकेदार एवं सुपरवाइजर के द्वारा दीवाल को गिरने से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किया। 11 मई को निर्माणाधीन अस्पताल सुपेला में जमीन से करीब 12 फीट नीचे बिना सुरक्षा उपकरण हेलमेट जूता और अन्य के मृतिका दसमत बाई, मनहरण, राधिका नेताम और अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहे थे। अचानक दीवाल नीचे काम कर रहे मजदूर दसमत बाई और मनहरण नेताम के ऊपर जा गिरी। घटना में दसमत बाई मलवा से नीचे दब गई।
मनहरण के पैर में गंभीर चोट आई। अन्य मजदूरो ने मलवा से निकालकर दसमत बाई और मनहरन को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला में लेकर गए। जहां पर डक्टरो ने दसमत बाई को मृत घोषित कर दिया। घटना में दसमत बाई के सिर, पीठ, छाती में गंभीर चोट आई थी। मनहरन के पैर में गंभीर चोट लगा था। मनहरन का इलाज सुराज अस्पताल में चल रहा है। काम मे ठेकेदार एवं सुपरवाइजर की लापरवाही से महिला की मौत हुआ। मनहरन नेताम को भी चोट आई है।