CG नगरीय निकाय चुनाव 2025: भाजपा मेयर प्रत्याशी के नामांकन पर संकट… जाति को लेकर कांग्रेस ने की आपत्ति… फैसला करेगा निर्वाचन आयोग

CG

बिलासपुर। कलेक्टोरेट में चुनावी माहौल नजर आया। भाजपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक ने नामांकन पत्र जमा किया। वहीं अब भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। उनके नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है, जिसके बाद अब इस मामले में निर्वाचन आयोग में सुनवाई होगी। दरअसल पूजा विधानी की जाति को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी, निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की आपत्ति को स्वीकार करते हुए इस मामले में सुनवाई करने का फैसला लिया है।

आपको बता दे की बिलासपुर नगर निगम में महापौर चुनाव के लिए भाजपा ने पार्षद अशोक विधानी की पत्नी पूजा विधानी को उम्मीदवार बनाया है। मेयर का पद ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है। इसी के तहत कांग्रेस ने प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया है।

प्रमोद नायक ने अपने वकील के जरिये पेश आपत्ति में कहा है कि पूजा विधानी तेलुगु समाज से आती है। नामांकन पत्र में उन्होंने खुद को उड़िया बताया है। पूजा विधानी का असली नाम एल पद्मजा है। अशोक विधानी से शादी के बाद उनका नाम पूजा विधानी पड़ा। एक पद्मजा को तेलगु समाज का समझा जाता था पर उड़िया समाज का होने और ओबीसी वर्ग से होने का उन्होंने नामांकन भरा है। कांग्रेस प्रत्याशी की आपत्ति को जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीकार कर पूजा विधानी को शाम 5:00 बजे तक निर्वाचन आयोग ने दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद अब भाजपा के लिए खतरे की घंटी बिलासपुर में बज गई है।

Exit mobile version