CG में नौकरी के तलाश में निकली युवती के साथ हैवानियत: काम दिलाने के बहाने व्यवसायी ने पहले घर बुलाया… फिर धमकी देकर किया ये गंदा काम

बिलासपुर बिलासपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर आई हैं। बिलासपुर में युवती को नौकरी दिलाने के बहाने घर बुलाकर एक व्यवसायी ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी धमकी देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। उसके चंगुल से छूटकर युवती ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी व्यवसायी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय युवती नौकरी की तलाश में थी। इसके लिए वह वेबसाइट पर नौकरी सर्च कर रही थी। इसी दौरान उसकी नजर सोशल मीडिया में जारी विज्ञापन पर पड़ी, जिसमें पत्थर और नग बेचने वाले मंगेश उर्फ योगेश वैद्य (42) का नाम लिखा था। विज्ञापन में पत्थर और नग पहनने पर रुके हुए काम पूरा होने का जिक्र था।

विज्ञापन देखकर युवती ने मंगेश के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। इस दौरान मंगेश ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपने घर पर बुलाया। वह रामा लाइफ सिटी में रहता है। बीते 14 जनवरी को युवती उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंची। जहां पहले मंगेश ने उसकी राशि के अनुसार रत्न देने और नौकरी दिलाने के बहाने बातचीत करता रहा।

Exit mobile version