CSVTU ने Online Exam के लिए बढ़ाई तारीख: अब 2 तक कर सकते हैं आवेदन

भिलाई। तकनीकी तथा फार्मेसी के स्टूडेंट्स 2 जून तक ऑनलाइन एग्जाम फार्म भर सकेंगे। सीएसवीटीयू ने एग्जाम फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार किया है। पहले इसकी अंतिम तिथि 25 मई थी, जिसे विश्वविद्यालय ने बढ़ा दी है।

अप्रैल-मई 2022 एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र- छात्राएं अपने एग्जाम फार्म यूनिवर्सिटी पोर्टल के माध्यम से फिलअप कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को 2 जून तक एग्जाम फार्म भरना होगा। बीई तथा बी फार्मेसी के रेगुलर तथा बैकलॉग स्टूडेंट्स ऑनलाइन मोड में परीक्षा फार्म भर सकेंगे। परीक्षाओं के टाईम टेबल शेड्यूल अलग से अपलोड किए जाएंगे। छात्रों द्वारा भरे गए ऑनलाइन परीक्षा फार्म कालेजों द्वारा सत्पापित किए जाएंगे।

बीई तथा बी फार्मेसी के स्टूडेंट्स भर सकेंगे फार्म
तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के पोर्टल के माध्यम से बीई तथा बी फार्मेसी के स्टूडेंट्स अपने एग्जाम फार्म भर सकेंगे। इसमें ओल्ड व न्यू कोर्स के अलावा पीसीई के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। बीई के सातवें तथा आठवें सेमेस्टर तथा बी फार्मेसी के सातवें तथा आठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स एग्जाम फार्म भर सकेंगे।

ऑफलाइन परीक्षा फार्म नहीं लिए जाएंगे
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे गए फार्म ही स्वीकार किए जाएंगे तथा किसी भी परिस्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन परीक्षा फार्म नहीं लिया जाएगा. साथ ही अघोषित परिणाम, कॉलेज स्थानांतरण तथा अन्य किसी कारण से यूनिवर्सिटी पोर्टल में किसी छात्र का नाम नहीं आने की स्थिति में छात्रों को बिना देर किए मूल कॉलेज से संपर्क करना होगा।

Exit mobile version