कोरबा। कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर के धौराभांठा मोहल्ला में स्थित पितनी नदी में पुलिया बनाने की सालों पुरानी मांग लेककर ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे। दरहसल उतरदा पंचायत के मध्य पितनी नदी हैं। उक्त नदी में पुलिया नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत रामपुर, अंडीकछार, चोढ़ा, धौराभांठा, भेलवाडोंगरी के लोगों के आवागमन, शिक्षा, चिकित्सा व अन्य कार्यों के लिए बारिश के दिनों में आने जाने के लिए बहुत ही समस्या होती है। जिसे लेकर ग्रामीण कोरबा कलेक्टर के पास पहुंचे। तत्काल संज्ञान लेकर कलेक्टर अजीत वसंत ने जांच पड़ताल किए तो पता चला, उक्त सड़क व पुल के लिए पीएमजीएसवाई व पीडब्ल्यूडी दोनों विभाग का विवाद था। जिसके कारण दोनों का पूर्व में टेंडर निरस्त हो गया था।

इस विवाद के कारण आज तक पुल नहीं बन पाया, जिसके कारण आसपास कई ग्राम पंचायत के ग्रामीण व छात्र – छात्राएं एवं राहगीर परेशान होते आ रहे थे। परंतु जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल एवं समस्त ग्रामवासी के लिखित शिकायत के बाद कलेक्टर ने दोनों विभाग की विवाद को खत्म करते हुए पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर कर दिया गया। आने वाले समय में पीडब्ल्यूडी ही पुलिया और सड़क को बनाएगी।
उक्त कार्य सड़क व पुलिया निर्माण के संबंध में एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को भेज दिया गया है। जल्द ग्रामवासी को खुशखबरी मिल सकती है,जल्द ही ग्रामवासी को पुलिया व सड़क की कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल का अथक प्रयास जरूर रंग लायेगा साथ ही साथ कलेक्टर ने भी सभी को आश्वस्त किए हैं। जिसके परिणामस्वरूप निश्चित ही रुप से लंबे समय की मांग अब पूरी होने वाली है।