रोड में मलबा रखना पड़ेगा महंगा, हर स्तर में निगम कर रही मॉनिटरिंग… मेडिकल स्टोर्स संचालक और घर का मलबा गली में डालने वाले के खिलाफ निगम का एक्शन, भरना पड़ा जुर्माना

दुर्ग। दुर्ग निगम शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार हर स्तर पर मानीटरिंग कर रही है। आपको बता दें, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने सख्त निर्देश दिए है। इसी कड़ी में निगम कर्मी ने अमले के साथ बुधवार को भवन निर्माण सामग्री का मलबा रखे जाने के मामले में निरन्तर निगरानी के तहत वार्ड क्रमांक 28 हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स में जैनम मेडिकोज के द्वारा अवागमन क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट रेत व गिट्टी रखने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है। साथ ही निरीक्षण के दौरान क्षेत्र बॉस पारा निवासी लालजी साहू द्वारा घर के मलबे को गली में डालते हुए पकड़ा गया उन्हें भी तत्काल 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। ज्ञात हो कि निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता को लेकर शहर वासियों को निरंतर हिदायत दी जा रही है कि वे खुले में कचरा ना फेंके और ना ही सड़क अथवा सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री रखें। भवन निर्माण सामग्री अथवा मलबा रखे जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।निगम अमले ने उक्त मेडिकल संचालक पर जुर्माना लगाने के साथ ही सड़क किनारे रखे मलबा को शाम तक हटाने निर्देशित किया है।

Exit mobile version