Bhilai Times

दही हांडी 2023 सेलिब्रेशन: चीफ गेस्ट होंगे देवेंद्र यादव, क्रेन से होगा मटकी फोड़

दही हांडी 2023 सेलिब्रेशन: चीफ गेस्ट होंगे देवेंद्र यादव, क्रेन से होगा मटकी फोड़

भिलाई। भिलाई में भव्य जन्माष्टमी सेलिब्रेशन होने वाला है। पूजन एवं महाभोग के साथ क्रेन में मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी रखा गया है। हैवी लाइट एवं साउंड सिस्टम का आयोजन पंडित जवाहर लाल नेहरू स्कूल प्रांगण न्यू खुर्सीपार भिलाई में 7 सितंबर शाम 6 बजे से शुरू होगा।

इस आयोजन के आयोजनकर्ता रजत शर्मा और सौरभ शर्मा है। मुख्य अथिति के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, नगर पालिक निगम मेयर नीरज पाल, नीता लोधी राज्य मंत्री (छ.ग. शासन) एवं विशेष अतिथि के रूप में इंद्रजीत सिंह (समाजसेवी एवं संचालक HTC), भूपेन्द्र यादव पार्षद वार्ड 47 एवं जोन अध्यक्ष जोन क्रमांक 4 मौजूद रहेंगे।


Related Articles