पेंशन जॉइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की तारीख 22 फरवरी तक बढ़ी: BMS के मांग पर प्रबंधन ने बढ़ाई तारीख

भिलाई। पिछले दिनों भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू तथा महामंत्री रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में पेंशन के जॉइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाई जाने के लिए आईआर विभाग में एक ज्ञापन डायरेक्टर इंचार्ज के नाम सौंपा था। जिसमें पेंशन को लेकर बनी भ्रांतियां के संदर्भ में कर्मचारियों की मांग थी कि जब तक ईपीएफओ द्वारा कितनी राशि ब्याज सहित जमा करनी है। तथा उस पर कितनी पेंशन बनेगी इस प्रकार के बहुत सारे प्रश्नों को लेकर बनी संशय की स्थिति को देखते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने प्रबंधन से ज्वाइंट आप्शन फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। जिसे प्रबंधन द्वारा मानते हुए 18 फरवरी से बढ़ाकर 22 फरवरी बढ़ा दिया गया है। इससे कर्मचारियों को पेंशन के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने में तथा इस बारे में सोचने में समय मिलेगा।

Exit mobile version