भिलाई। सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह और उनकी टीम ने राजराजेश्वरी मंदिर पावर हाउस में 101 किलो दूध से रुद्राभिषेक किया। साथ ही मंत्रोच्यार के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना की।

आज शाम को बैकुंठ धाम के अंबेडकर भवन में भोग का वितरण किया जाएगा। दया सिंह ने सभी को भोग प्रसादी लेने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि सावन के हर सोमवार को बोल बम समिति की ओर से राजराजेश्वरी मंदिर में रुद्राभिषेक कराया जाता है।