रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शख्स के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। उसने एक खंडहर के अंदर पेड़ पर फांसी लगाकर जान दी है। वहां एक ड्राइवर गया था, तब उसकी नजर पड़ी। जिसके बाद यह मामला सामने आया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

न्यू धमतरी रोड पर स्थित कैपिटल प्लाजा के बगल खंडहर में एक ड्राइवर किसी काम से गया था। वहीं पर उसने देखा कि एक शख्स की लाश पेड़ पर लटकी हुई है। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मगर अब सुसाइड करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

