एक्ट्रेस की मौत: 23 साल की अभिनेत्री का फंदे से लटकता मिला शव… सुसाइड नोट भी मिला… पिता को लिव-इन पार्टनर पर शक

नई दिल्ली। उड़िया इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा की मौत हो गई है. रश्मिरेखा को भुवनेश्वर के नयापल्ली स्थित उनके किराए के मकान में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनका लिव इन पार्टनर संतोष पात्रा सवालों के घेरे में है.

23 साल की एक्ट्रेस की मौत
रश्मिरेखा के पिता ने संतोष पात्रा को अपनी बेटी की मौत के मामले में जिम्मेदार बताया है. सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है.

23 साल की एक्ट्रेस 18 जून की रात को अपने किराए के मकान में पंखे से लटकती हुई पाई गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये सुसाइड का मामला नजर आता है. एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट लिखा था जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं बताया.

पिता ने किसे बताया आरोपी?
एक्ट्रेस के पिता ने मीडिया को बताया कि उन्हें बेटी के मौत की जानकारी उनके लिव इन पार्टनर पात्रा से मिली. शनिवार को रश्मिरेखा ने हमारी किसी कॉल्स का जवाब नहीं दिया था.

बाद में संतोष से हमें उसकी मौत की खबर सुनने को मिली. हमें मकान मालिक से पता चला कि संतोष और रश्मि पति पत्नी बनकर रहते थे. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर दोनों शादीशुदा हैं तो संतोष ने मेरी बेटी को मारा है. मुझे नहीं पता सुसाइड नोट में क्या लिखा है.

एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से ताल्लुक रखती थीं. टीवी सीरियल Kemiti Kahibi Kaha से रश्मि को इंडस्ट्री में फेम मिला था. पुलिस एक्ट्रेस के मौत के मामले की जांच में हर पहलू को खंगाल रही है.

रश्मिरेखा के लिव इन पार्टनर संतोष पात्रा से पुलिस पूछताछ कर सकती है. देखना होगा पुलिस एक्ट्रेस के लिव इन पार्टनर को क्लीन चिट देती है या नहीं. क्योंकि पिता ने तो संतोष को ही दोषी ठहरा दिया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

इस मशहूर एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट: टूटी हाथ की...

इस मशहूर एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट डेस्क। छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के लाखों चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने...

आखिर कौन है ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी जिसके आनंद...

डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहते हैं. उन्होंने मंडे मोटिवेशन में एक ट्रक ड्राइवर का वीडियो...

छत्तीसगढ़ी एक्टर की मौत: फिल्म की शूटिंग कर लौट...

छत्तीसगढ़ी एक्टर की मौत बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ी मूवीज में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर सूरज मेहर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी...

“मेरी मां कर्मा” मूवी को टैक्स फ्री करने की...

भिलाई। क्रेडा सदस्य विजय साहू ने मेरी माँ कर्मा फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग रखी है। उन्होंने सीएम साय को एक पत्र...

ट्रेंडिंग