बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर: कोल इंडिया में 1050 पदों पर होगी भर्ती… 80 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन… पढ़िए डिटेल्स

बिलासपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है। देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) में अधिकारी वर्ग के 1050 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भर्ती गेट परीक्षा के माध्यम से होगी।

यहां खनन (mining), सिविल, (civil) इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) एंड टेली कम्यूनिकेशन (tele communication), सिस्टम (system) जैसे पदों पर नियुक्ति की जा रही है। भर्ती के लिए 23 जून से ऑनलाइन आवेदन पत्र (online application form) जमा किए जाएंगे। योग्यता के अनुसार प्रतियोगी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

माइनिंग में 699,सिविल में 160,इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस में 124 तथा सिस्टम एवं ईडीपी में 67 अफसरों की बहाली होगी। माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस के लिए योग्यता बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग ,या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ आवश्यक है। सिस्टम एवं ईडीपी के लिए बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस,आईटी अथवा एमसीए की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ।

जारी वैकेंसी में नियमानुसार आरक्षण रोस्टर लागू है। सामान्य के लिए 444 पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 105,एससी के लिए 148,एसटी के लिए 81 तथा ओबीसी के लिए 272 पद आरक्षित हैं। विभागवार आरक्षित पद इस प्रकार हैं। माइनिंग में सामान्य के लिए 295,ईडब्ल्यूएस के 70,एससी के लिए 98,एसटी के लिए 55, तथा ओबीसी के लिए 181 पद हैं।

इसी प्रकार सिविल में क्रमश: 71,16,21,12 एवं 40,इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस में 52,12,18,9 एवं 23। सिस्टम एवं ईडीपी में 26,7,11,5 एवं 18 पद आरक्षित हैं।

आवेदन के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 30 साल है। कट ऑफ डेट 31 मई 2022 है। उम्र सीमा में ओबीसी के लिए लिए तीन साल,,एससी एवं एसटी के लिए 5 साल की छूट है। वहीं दिव्यांगों के लिए उम्र सीमा में हर कैटेगरी में विशेष छूट है।

निबंधन सहित वैकेंसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए कंपनी की ओर से अपने आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी गई है। सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा।

वेतनमान
युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए, जो कि ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा।

आवेदन
इसके लिए आवेदन 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP MP की मौत: चुनाव के बीच भाजपा सांसद...

BJP सांसद की मौत डेस्क। उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बीजेपी...

कौन हैं Shinnova? जो खुद को बताती हैं एक्टर...

डेस्क। भोजपुरी एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्टर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में...

लोकसभा चुनाव 2024: इस सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी ने सूरत लोकसभा सीट पर बाजी मार ली है. दरअसल, यहां से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश...

महिला ASP का निधन: कार से लौट रही थी...

महिला ASP का निधन भोपाल: सोमवार दोपहर, इंदौर से भोपाल जा रही पुलिस अधीक्षक (एआईजी) प्रतिभा त्रिपाठी का कार में हृदय गति रुकने से निधन...

ट्रेंडिंग