कई टुकड़ों में मिला एक लड़की का शव: अभी तक नहीं हो पाई पहचान, पुलिस जांच में जुटी, देखिए VIDEO

क्राइम डेस्क। दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके से एक लड़की का शव बरामद होने की सनसनीखेज सूचना सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके से कई टुकड़ों में कटा एक लड़की का शव बरामद किया है. लोकल थाना पुलिस यह मामला सामने आने के बाद से इसकी तहकीकात में जुटी. फिलहाल, दिल्ली पुलिस लड़की के शव की पहचान नहीं कर पाई है. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात लड़की की लाश मिली है. लाश दो बैग में मिली है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी. लाश के बाल लंबे हैं, इसलिए यह अनुमान लगाया है कि लाश लड़की की है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कुछ कहा जा सकता है. दिल्ली पुलिस के अनुसार सुबह 9 बजे सूचना मिली की एक लड़की की लाश का कुछ हिस्सा बरामद हुए हैं. तत्काल बाद पुलिस ने फ्लाईओवर से जुड़े जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. लोकल थाना पुलिस को शक है कि बॉडी के कुछ पार्ट पास के जंगल में मिल सकते हैं. दूसरी तरफ गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से लाश मिलने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अभी लड़की की लाश की पहचान नहीं हो पाई है.


इससे पहले भी टुकड़ों में मिले श्रद्धा और निक्की के शव
बता दें कि 18 मार्च 2023 को गीता कॉलोनी अंडरपास इलाके से एक विदेशी लड़की का शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया था. लड़की का शव इतना सड़ गया था कि उसे पहचानना भी मुश्किल था. मई 2023 में दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के शव टुकड़ों में मिले थे. श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने 18 मई को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. श्रद्धा की हत्या के बाद उसने शव के 35 टुकड़े कर वसंत कुंज के जंगलों में फेंक दिए थे. इसी तरह से एक लड़की की हत्या का मामला और आया था. इस घटना में साहिल गहलोत ने अपनी लिव इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी. इस मामले में चौंकाने वाली यह थी कि हत्यारोपी साहिल ने निक्की की हत्या करने के लगभग 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली थी.

