भिलाई। भिलाई में सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुपेला के एक मकान में बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) जवान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की झूलती हुई लाश मिली है। महिला की लाश बालकनी में चुनरी के फंदे के सहारे लटक रही थी। मामला सुपेला था क्षेत्र के इंदिरा नगर का है। मोहल्ले के लोगों ने घर की बालकनी के बाहर लाश देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। अब मामला सुसाइड का है कि आत्महत्या का ये जांच का विषय है। मृतिका की पहचान पिंकी के रूप में हुई है। मामला गुरुवार 20 जून की रात 11 बजे के आस पास की है। जब सीसीटीवी का फुटेज देखा तो उसमें महिला के कमरे से नीचे का वीडियो दिख रहा है। ऊपर का वीडियो नहीं दिख रहा है। फुटेज में महिला रेलिंग पर झूलती दिख रही है, लेकिन रेलिंग से ऊपर छत पर कोई था कि नहीं यह नहीं दिखाई दे रहा है। बाकी सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
देखिये पूरी स्टोरी :-


